TRENDING TAGS :
Bareilly: शिक्षामित्र ने सहायक अध्यापिका पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप, किया प्रदर्शन
Bareilly: जिले के मीरगंज बीआरसी केंद्र पर महिला शिक्षामित्र ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
Bareilly News: जिले के मीरगंज बीआरसी केंद्र पर महिला शिक्षामित्र ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र ने सहायक अध्यापिका पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। शिक्षामित्र ने खंड शिक्षा अधिकारी से कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत की है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
बता दें कि चुरई दलपतपुर कंपोजिट विद्यालय मे तैनात महिला शिक्षामित्र रुक्मिणी देवी ने अपने ही विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका अर्चना वर्मा पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर बड़ी संख्या मे बीआरसी केंद्र पर शिक्षामित्रों ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाज़ी की। शिक्षामित्र रुक्मिणी देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता से सहायक अध्यापिका अर्चना वर्मा की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
रुक्मिणी देवी ने बताया कि सोमवार को वह अपनी क्लास से कार्यालय जा रही थी कि तभी उन्होंने अर्चना से बस इतना पूछा कि फरीदपुर डाइट में प्रशिक्षण के लिए वह नहीं गयीं। बस इतनी बात सुनते ही उन्होंने मेरे मुँह पर चाँटा मार दिया। जिसके बाद मैंने उनसे पूछा कि मैंने आपसे क्या गलत पूछ लिया जो आपने मुझे चाँटा मार दिया। जिसके बाद वो मुझसे उल्टा सीधा बोलने लगी। जिसके बाद मैं अपने रूम में चली गयी। अगर खंड शिक्षा अधिकारी मुझे थप्पड़ मारने वाली अध्यापिका के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेंगे तो हम आंदोलन करेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय चुरई दलपतपुर में तैनात शिक्षामित्र रुक्मिणी देवी ने अपने ही विद्यालय मे तैनात सहायक अध्यापिका अर्चना वर्मा पर थप्पड़ मारने की शिकायत की है। उनके द्वारा दी गयी शिकायत को उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।