×

Bareilly News: पलायन करने वाले छह परिवार पुलिस सुरक्षा में घर वापस लौटे, गांव बना छावनी, जानें मामला

Bareilly News: गांव में सुरक्षा के तहत पुलिस चौकी के साथ हर घर के बाहर एक पुलिस का जवान तैनात किया गया है । गांव में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिससे गांव में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर बनी रहे।

Sunny Goswami
Published on: 24 Dec 2024 10:36 AM IST
Bareilly News: पलायन करने वाले छह परिवार पुलिस सुरक्षा में घर वापस लौटे, गांव बना छावनी, जानें मामला
X

पलायन करने वाले छह परिवार पुलिस सुरक्षा में घर वापस लौटे   (photo: social media )

Bareilly News: थाना शाही के गांव गौसगंज मे छह महीने से डर कर अपने गांव से पलायन करने वाले छह परिवार वापस अपने गांव लौटे । अपने गांव लौटने के बाद छह परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली । पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में सभी को उनके घर तक पहुंचाया गया । गांव में सुरक्षा के तहत पुलिस चौकी के साथ हर घर के बाहर एक पुलिस का जवान तैनात किया गया है । गांव में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए जिससे गांव में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर बनी रहे , गांव को छावनी मे तब्दील कर दिया गया । सुरक्षा के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान गांव में मौजूद है ।

एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला,सीओ प्रथम पंकज कुमार ,सीओ मीरगंज गौरव सिंह की मौजूदगी में छह परिवार अपने-अपने घर लौट आए । अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि अब उन्हें किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है , पुलिस प्रशासन 24 घंटे उनके साथ है । अधिकारियों के आश्वासन से सभी परिवार खुश हैं, गांव में लौटने वालों में तस्लीम, साहिल, रुखसाना, फरदीन, अख्तर अली और फरजाना का परिवार शामिल है ।

दो समुदाय के लोग आमने सामने

बता दे 19 जुलाई को दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे । आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग पूर्व प्रधान हीरालाल के बेटे तेजपाल को घर से मस्जिद में ले गए और उसकी निर्मम हत्या कर दी । पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था । पुलिस ने मामले में 51 बावलियो को पकड़कर जेल भेज दिया था, वही एक दर्जन करीब घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई थी । एक आरोपी पीआरडी जवान बख्तावर पर एनएसए की कार्यवाही भी की गई थी ,इसके बाद विशेष समुदाय के लोग गांव से पलायन कर गए थे ।सभी आरोपी अभी जेल के अंदर है ।डर के मारे जो लोग हिंसा में शामिल नहीं थे वो भी गांव से पलायन कर गए थे । अब महीनो बाद अपने गांव आकर छह परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story