×

Bareilly News: लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार ,एक सिपाही घायल

Bareilly News: पकड़े गए सभी अपराधी सुनसान इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी सुनसान इलाकों में जाकर बाइक पर अकेले निकलने वाले व्यक्ति से लूटपाट करते थे।

Sunny Goswami
Published on: 25 Dec 2024 6:35 PM IST
Bareilly News: लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार ,एक सिपाही घायल
X

लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले छह बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा ,एक सिपाही भी हुआ घायल (newstrack)

Bareilly News: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है ,मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशो के पैर पर गोली लगने से घायल हो गए जबकि पुलिस का एक सिपाही भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया । थाना शेरगढ़ क्षेत्र के पनबड़िया में सुबह तड़के पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ की वारदात हुई पकड़े गए बदमाश बाइक लूटने के लिए बाइक सवार की हत्या कर देते थे ,यह अकेले बाइक पर बैठे लोगो के साथ लूट करते थे।

पकड़े गए सभी अपराधी सुनसान इलाकों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी सुनसान इलाकों में जाकर बाइक पर अकेले निकलने वाले व्यक्ति से लूटपाट करते थे। बाइक सवार पर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर देते थे। इस तरह इन अपराधियों ने तीन वारदात कबूल की हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी सतीश पुत्र अयोध्या प्रसाद और बुद्धशरण उर्फ ​​बुद्धा पुत्र राम बहादुर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल, एक कुल्हाड़ी के साथ ही मृतक का वोटर आईडी कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किया है।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जितेंद्र उर्फ ​​लुक्का, देवेंद्र उर्फ ​​देवा, रणवीर, भूपेंद्र, रितिक, दीपक नामक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से जितेंद्र उर्फ ​​लुक्का और रितिक के पैर में गोली लगी है जबकि मुठभेड़ में एक सिपाही विनीत चौधरी भी घायल हुआ है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र मोटाला, नवीन कुमार, आदित्य गौरव श्रीवास्तव, मुरारी लाल, हिमांशु कैन, अख्तर अली, हेड कांस्टेबल संजय, अवनेश कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story