TRENDING TAGS :
Bareilly News: कोहरा बना काल, इस साल अब तक 114 हादसों में 41 लोगों ने गंवाई जान
Bareilly News: सर्दी में कोहरे के दौरान दिसंबर और जनवरी में हादसे अधिक होते हैं। ऐसे में आरटीओ की ओर से लोगों को कोहरे के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Bareilly News: सर्दियों मे सड़क हादसों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। जिले में सड़क हादसे में बढ़ोतरी का कारण कोहरा बताया जा रहा है। सड़क हादसों में 50 प्रतिशत कमी लाना तो दूर बल्कि जिले में संख्या बढ़ गई है। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है। सर्दी में कोहरे के दौरान हादसों का खतरा और बढ़ गया है। दिसंबर और जनवरी में हादसे अधिक होते हैं। ऐसे में आरटीओ की ओर से लोगों को कोहरे के दौरान वाहन चलाने में सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वाहनों पर रिफलेक्टर नहीं लगे होने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने वर्ष 2022 के सापेक्ष 2023 में हादसों में जान गंवाने वाले मामलों में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए थे, जबकि शासन की अक्टूबर की समीक्षा में सामने आया है कि बरेली में वर्ष 2022 में अक्टूबर में 87 हादसों में 34 लोगों की जान गई थी, जबकि 72 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। वहीं 2023 में 114 हादसों में 41 लोगों की मौत के साथ 118 लोग घायल हुए हैं।
नियमों का पालन नहीं करने पर होगा चालान
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी वाहन चालकों को निर्देश दिये हैं कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन को सीमित गति में चलाएं। कोहरे का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में अपने-अपने वाहनों में फॉग लाइट का प्रयोग करके रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं। गन्ने के परिवहन में लगे सभी ट्रैक्टर-ट्राली एवं ट्रकों में पीछे की ओर लाल रंग का रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं लाल रंग का कपड़ा लगाकर ही अपने वाहन को चलायें। यथासंभव कोहरे के मौसम में वाहन का संचालन ना करें और सड़क पर अपने वाहनों को न रोकें। अधिक कोहरा होने पर सड़क किनारे बने ढाबे/पेट्रोल पंप आदि पर वाहनों को पार्क किया जाए। वहीं अगर वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
40 बसें और 14 निजी कारों को किया गया सीज
बरेलीः जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर 1 से 11 दिसंबर तक जिले में अवैध रूप से संचलित बसों और ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने बताया कि अभियान में 40 बसों और 14 निजी कारों को बंद किया गया। वहीं बरेली से जयपुर चलने वाली अनाधिकृत बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। दिसंबर में 222 ओवरलोड वाहनों का चालान करके 15.46 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
226 लाइसेंस किए गए निलंबित
वाहन चलाते समय रेड लाइट जम्पिंग, ड्रिंक-ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, मालयान एवं यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग एवं मालयानों में सवारी ढोने के साथ वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए वाहन चालकों के प्रथम चरण में तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया। दिसंबर में 11 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 226 लाइसेंस निलंबित किये गए है।