TRENDING TAGS :
Bareilly: एसआई का पैसा मांगने का ऑडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित
Bareilly News: जैसे ही ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने थाना शेरगढ़ मे तैनात एसआई सूरजभान सिंह और एसआई रणधीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Bareilly News: जनपद में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो एसआई को निलंबित कर दिया। दरोगा का सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से रूपए मांगने का ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी ने यह कार्यवाही की। निलंबन की कार्यवाही से थाने से लेकर जिले में हड़कंप मच गया। दरअसल, शेरगढ़ थाने मे तैनात एसआई सूरजभान सिंह का ऑडियो एक व्यक्ति से बात करते हुए वायरल हो रहा है। ऑडियो में एसआई सूरजभान अपने साथ एसआई रणधीर के लिए व्यक्ति से दस हज़ार रूपए के लेन देन की बात कही।
दो एसआई निलंबित
ऑडियो मे सूरजभान सिंह से पब्लिक का व्यक्ति अकेले आकर दस हज़ार रूपए देने की बात कह रहा है। जैसे ही यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने थाना शेरगढ़ मे तैनात एसआई सूरजभान सिंह और एसआई रणधीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वायरल ऑडियो
व्यक्ति - नमस्कार।
एस आई - नमस्कार कौन ?
व्यक्ति - मैं सुधाकर बोल रहा हूँ। सर मैं कह रहा था कि उतने मे काम हो जायेगा या फिर उससे कम में काम हो जायेगा।
एसआई - जो बता दिया वो कम ही हैं साहब ने तो मना ही कर दिया है।
व्यक्ति - तो सर में अकेले ही आकर दस हज़ार ले आ रहा हू।
एसआई - वो तुम्हारी मर्ज़ी आमने सामने बात कर लेंगे।
व्यक्ति - ठीक हैं सर।