×

Bareilly News: एसएसपी ने अब पुलिसकर्मियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने जनता की सहूलियत किए जारी किए हेल्पलाइन नंबर के बाद अब पुलिस कर्मचारियों के लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।

Sunny Goswami
Published on: 18 Jan 2025 6:27 PM IST
Bareilly News (Social Media)
X

Bareilly News (Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने जनता की सहूलियत किए जारी किए हेल्पलाइन नंबर के बाद अब पुलिस कर्मचारियों के लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या को बता सकता है , पुलिसकर्मियों के द्वारा बताई गई समस्या का खुद एसएसपी अनुराग आर्य समाधान करेंगे।

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिसकर्मियों की समस्या का निदान करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ।उस नंबर पर कोई भी पुलिसकर्मी व्हाट्सएप मैसेज या टेक्स्ट मैसेज करके अपनी समस्याएं बता सकता है ,पुलिस के जवानों के द्वारा की गई समस्या का अनुराग आर्य खुद संज्ञान लेंगे और उसका निस्तारण करेंगे एसएसपी के द्वारा जारी किए गए नंबर से अब लगता है कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण होगे ।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उनके द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओ का निस्तारण करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7300750052 जारी किया है ।वो खुद अपने विभाग के कर्मचारियों की समस्याओ का समय से निस्तारण करेंगे ,उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पहले जनता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था जिसमे जनता के द्वारा आसपास हो रहे गलत कामों को सूचना पुलिस विभाग को दी जा रही है ,उसी को देखते हुए अब उनके द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्या को सुनने के लिए एक ओर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है ,जिसमे कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या को व्हाट्स एप के द्वारा या मैसेज के द्वारा बता सकता है ,उनकी समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाएगा ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story