×

Bareilly News: डॉक्टर अमित की विदाई समारोह में स्टाफ की आंखें हुई नम

Bareilly News: डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने डेढ़ दशक से ज्यादा यहाँ पर मरीजों को देखा है। यहाँ जैसी जनता और स्टाफ शायद ही उन्हें कहीं मिले।

Sunny Goswami
Published on: 30 Dec 2023 7:52 PM IST (Updated on: 30 Dec 2023 8:02 PM IST)
Staffs eyes became moist at the farewell ceremony of Dr. Amit
X

डॉक्टर अमित की विदाई समारोह में स्टाफ की आंखें हुई नम: Photo- Social Media

Bareilly News: बरेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर शनिवार को एमओआईसी से डिप्टी सीएमओ बने डॉ अमित की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुआ। स्टाफ के कुछ लोगों की विदाई समारोह में आंखें हुई नम इस दौरान सभी डॉक्टर, एएनएम, फार्मासिस्ट, सहित पूरा स्टाफ शामिल हुआ।

डॉक्टर अमित कुमार के लिए लोगों की नम हुई आंखें

बता दें डॉक्टर अमित कुमार पिछले 16-17 सालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर तैनात थे। अभी कुछ दिनों पहले वो प्रमोशन पाकर एमओआइसी से डिप्टी सीएमओ बने जिसके बाद शनिवार को सीएचसी स्टाफ ने उनकी विदाई समारोह का प्रोग्राम रखा था, जिसमें कई डॉक्टर सहित स्टाफ के लोगों की आंखें नम हो गईं। अपने प्रति स्टाफ का प्यार देख डॉक्टर अमित कुमार भी अपनी आँखों मे आंसू नहीं रोक पाए।

इसी दौरान डॉक्टर अमित को माला पहनाने गए अजय अपनी आँखों से आंसू नहीं रोक पाए और फूट फूटकर रोने लगे और माला पहनाकर कार्यक्रम स्थल से बाहर चले गए। यह देख वहां बैठे सभी लोग सन्न रह गए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story