×

Bareilly News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से छात्र की मौत, चालक मौके से फरार

Bareilly News: जिले के मीरगंज के गांव अब्दुल्लागंज में शनिवार को दर्दनाक घटना घटित हुई। यहां घर से स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ज़ोरदार टक्कर मार दी।

Sunny Goswami
Published on: 17 Feb 2024 3:08 PM IST (Updated on: 17 Feb 2024 3:16 PM IST)
bareilly news
X

बरेली में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से छात्र की मौत (न्यूजट्रैक)  

Bareilly News: जिले के मीरगंज के गांव अब्दुल्लागंज में शनिवार को दर्दनाक घटना घटित हुई। यहां घर से स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली चला रहा चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सरनजीत (10) पुत्र राकेश कुमार अपने फूफा प्रभुदयाल ग्राम अब्दुल्लागंज में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रोजाना की तरह शनिवार सुबह लगभग 9 बजे करीब सरनजीत घर से मीरगंज अपने स्कूल जाने के लिए निकला था। अभी वह घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली को राम औतार चला रहा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी जैसे ही छात्र के घरवालों को हुई तो वहां कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि स्कूल जा रहे छात्र की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत हो गयी है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story