×

Bareilly News: छात्रों ने मतदाता रैली में लोगों को किया जागरूक, शामिल हुए अधिकारी

Bareilly News: एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता के अंतर्गत अंडरपास से लेकर के मीरगंज थाने तक लोगों ने मानव श्रृखला पथ बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।

Sunny Goswami
Published on: 29 Nov 2023 6:55 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: मतदाता जागरूक रैली में सैकड़ो की संख्या मे छात्र छात्राओं ने लोगो को जागरूक किया। मीरगंज के विद्यालयों के छात्र और छात्राओ ने बुधवार को मतदाता जागरूक रैली निकाली, रैली की शुरुआत रेलवे स्टेशन चौराहे से हुई जिसके बाद रैली पूरे कस्बे घूमते हुए बाद मे तहसील परिसर आकर समाप्त हुई। तहसील परिसर पर छात्रों ने रंगोली बनाकर मतदाता को एक मैसेज देने का काम किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे अधिकारी और छात्र छात्राये शामिल हुए। छात्रों द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूक रैली के दौरान पुलिस भी सक्रिय रही। कस्बे कस्बे के हर चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को रोक रैली को निकाला फिर जाकर कही ट्रैफिक सुचारु रूप से शुरू हुआ।

मानव श्रृंखला बना लोगों को किया जागरूक

एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया आज हम लोगो ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत अंडरपास से लेकर के मीरगंज थाने तक लोगों ने मानव श्रृखला पथ बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। उसके उपरांत हमने तहसील तक मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली। इस समय मतदाता सूची का कार्य चल रहा है जो हमारे नए मतदाता है या पुराने छूटे हुए मतदाता है उनको जागरूक करने के लिए कि आप पोलिंग बूथ जाये और अपना मतदान करें। बीएलओ घर-घर जा रहें है उनको अपना आधार और फोटो देकर अपना मतदान पहचान पत्र बनवाएं जिससे आने वाले चुनावों मे बड़ी संख्या मे मतदान कर सके।

सीओ दीपशिखा अहिबरन ने बताया कि लोकतंत्र मे मतदान जरूर करना चाहिए। लोगों को बड़ी संख्या मे अपना मतदान करना चाहिए। छात्रों द्वारा रैली निकाल कर आम लोगो को जागरूक किया जा रहा है। बड़ी संख्या में रैली में छात्र शामिल हुए। इस दौरान मीरगंज एसडीएम देश दीपक सिंह, सीओ दीपशिखा अहिबरन, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी शामिल हुए।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story