Bareilly News:संकुल स्तरीय खेलों में छात्रों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा, मेडल पाकर खिले चेहरे

Bareilly News: मीरगंज विकास खण्ड न्याय पंचायत चुरई दलपतपुर की संकुल स्तरीय खेलों का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक अमित कुमार के निर्देशन में किया गया।

Sunny Goswami
Published on: 26 Oct 2024 5:03 PM GMT (Updated on: 26 Oct 2024 5:03 PM GMT)
Students participated enthusiastically in cluster level games, faces lit up after getting medals
X

संकुल स्तरीय खेलों में छात्रों ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा, मेडल पाकर खिले चेहरे: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के मीरगंज के चुरई दलपतपुर बीआरसी केंद्र पर संकुल स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें गांव देहात से आने वाले छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों का कहना था कि वो आगे चलकर प्रदेश और देश के लिए खेलना चाहते हैं। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित शिक्षक शामिल रहे।

मीरगंज विकास खण्ड न्याय पंचायत चुरई दलपतपुर की संकुल स्तरीय खेलों का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक अमित कुमार के निर्देशन में किया गया। खेलों का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज राजेश कुमार तथा राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार द्वारा मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया ।

50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक में अंश मेवात प्रथम ,फरदीन 100मीटर बालक प्रथम चुरई,आयात 100मीटर प्रथम बनइया, 200 मीटर बालिका प्राथमिक पलक नथपुरा प्रथम, मोहिद 200मीटर जूनियर बालक हल्दीखुर्द, नव्या 200 मीटर दौड़ बालिका प्रथम नगरिया, 400 मी दौड़ बालक वर्ग में दीपक हल्दी खुर्द प्रथम, सादात,पायल 400 मीटर दौड़ बालिका जुनियर प्रथम मुगरा,बालक वर्ग प्राथमिक चुरई दलपतपुर कबड्डी में प्रथम तथा जूनियर बालिका कबड्डी में मुगरा प्रथम, भाई को को प्राथमिक में बनाया प्रथम तथा बालक को-को में चुरई दलपतपुर प्रथम स्थान पर रही ।


चुरई दलपतपुर विद्यालय के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

संकुल स्तरीय खेलों में चुरई दलपतपुर विद्यालय के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सभी विजयी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज एवं राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा मेडल पहन कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनीता सिंह खेल अनुदेशक चुरई दलपतपुर, उर्मिला देवी ,निधि सक्सेना, धर्मपाल सिंह, धर्मपाल अतिराज सिंह मो. फरहान,पंकज सिंह, जाबिर हुसैन,रश्मि, नेहा सिंह,अनुपम, मानसी अग्रवाल ,मीनू शेखडी,शालिनी राज रस्तोगी, आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story