×

Bareilly News: 27 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट मे स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम, डीएम ने दिए ये निर्देश

Bareilly News: वितरण का कार्यक्रम तहसील व विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किया जाये, जहां लोगों को घरौनी का वितरण किया जाये।

Sunny Goswami
Published on: 26 Dec 2024 2:43 PM IST
Bareilly News: 27 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट मे स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम, डीएम ने दिए ये निर्देश
X

Bareilly DM meeting  (photo: social media ) 

Bareilly News: बरेली जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा घरौनी वितरण कार्यक्रम के संबंध प्राप्त निर्देश को जिले के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियो के साथ वर्चुअल बैठक कर सभी को निर्देशों से अवगत कराया ।

जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 11:30 बजे से कलेक्ट्रेट में कैबिनेट मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण का कार्यकम आयोजित किया जायेगा। जिसमे 12:00 बजे से स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी योजना पर प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। इसी प्रकार वितरण का कार्यक्रम तहसील व विकास खंड स्तर पर भी आयोजित किया जाये, जहां लोगों को घरौनी का वितरण किया जाये। उन्होंने बताया कि घरौनी बनाने के कार्य में गति लाने के उद्देश्य से कल दोपहर 3 बजे से भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।

घरौनी बनाने के कार्य मे तेजी लाएं

बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित कर्मियों को प्रशिक्षण दिलवाये और घरौनी बनाने के कार्य मे तेजी लाएं तथा 27 दिसम्बर के कार्यक्रम में किन को तहसील स्तर पर व किन को विकास खंड स्तर पर घरौनी का वितरण किया जाना है, उनका चिन्हाकनं कर लें। इस दौरान फार्मर आई डी बनाये जाने के कार्य कि भी समीक्षा कि गयी और बताया गया कि इस हेतु तहसीलदारो को अधिकार है वे राजस्व ग्रामवार लेखपाल व तकनीकी सहायक कि टीम बनाये और कार्य को तेजी से करवाए।फार्मर आई डी हेतु किसान का आधार, फोन नंबर तथा खतोनी कि आवश्यकता पड़ती है जिसके बाद लेखपाल द्वारा जमीन का सत्यापन किया जाना है तभी सम्पूर्ण आईडी जनरेट को सकती है।

डीएम ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे स्वयं साईट को खोल कर देखे जिससे तकनीकी कमियों को समझ सके और यदि आवश्यकता पड़े तो संबधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिलवाये, जिससे कार्य सुगमता से हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ,जिले के सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी वर्चुअल रूप उपस्थित रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story