TRENDING TAGS :
Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी में गाजे बाजे के साथ निकाली गई राम बारात, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
Bareilly News: राम बारात का कस्बे के व्यापारियों एवं कस्बा वासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। राम बारात में राम लक्ष्मण, राधा कृष्ण, भगवान भोलेनाथ के साथ आदि झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी।
Bareilly News: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से आज राम बारात निकाली गई। राम बारात शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा एवं झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार की पुत्री अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार ने भगवान राम की आरती कर हरी झंडी दिखाकर राम बारात का शुभारंभ कराया।
व्यापारियों एवं कस्बा वासियों ने फूल वर्षा कर राम बारात का किया स्वागत
राम बारात जानकी देवी इंटर कॉलेज के पास प्रकाशी लाला के शिव मंदिर से शुरू होकर कस्बे की मेन बाजार (मुख्य मार्ग) होते हुए परम्परागत तरीके से तय रूट धसे निकाली। राम बारात का कस्बे के व्यापारियों एवं कस्बा वासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। राम बारात में राम लक्ष्मण, राधा कृष्ण, भगवान भोलेनाथ के साथ आदि झांकियां दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी।
रामलीला मेला कमेटी के अध्यक्ष (उवेंद्र )ओमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मेला कमेटी की ओर हर वर्ष गरीब कन्याओं की शादी कराई जाती है। इस वर्ष मेला मंच पर भोलापुर निवासी केसरी के पुत्र आकाश की शादी, शाही थाना क्षेत्र के गांव कनुनगला निवासी राजपाल की पुत्री खुशबू के साथ दान दहेज देकर कराई गई। इस मौके पर मेला मंच पर मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।
मेला कमेटी व नगर वासियों की ओर वर-वधु को दान के रूप में कपड़े, बर्तन, पंखा, घड़ी, बैग आदि सामान दिया गया इसी के साथ लड़की व लड़के के साथ आए दोनों पक्ष के लोगों के लिएं नाश्ता व खाने का भी इंतजाम मेला कमेटी की ओर से किया गया है।
पुलिस फोर्स रही तैनात
राम बरात में पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, दौलत राम गुप्ता सत्य प्रकाश अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गर्ग, भाजपा नेता व्यापारी सचिन चौहान, प्रधान वेदपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, प्रिंसी चौहान, भाजपा के जिला संयोजक सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश शर्मा, मेला मंत्री महिपाल सिंह, कमल गुप्ता, शशांक गुप्ता, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, अजय सक्सेना, सरजू यादव, अध्यापक संदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, सभासद अबोध सिंह, पूर्व सभासद महेंद्र पाल शर्मा, सतीश महेश्वरी, सूरज राठौर, आदि मौजूद रहे। इस दौरान फतेहगंज पश्चिम थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा, चौंकी प्रभारी वलवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।