×

Bareilly News: सेटेलाइट बस स्टैंड पर खुद को अकेला पा घबड़ा गया मासूम रोने लगा तभी आ गए हेड कांस्टेबल जी और फिर...

Bareilly News: हेड कांस्टेबल के पास अपने बच्चे को देख उसके माता पिता ने उसे गले से लगा लिया और पुलिसकर्मी का तहे दिल से आभार जताया

Sunny Goswami
Published on: 11 Feb 2025 10:12 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है जहां एक पुलिसकर्मी ने खोए हुए तीन साल के मासूम को उसके माता पिता से मिला दिया ।मासूम के माता पिता हेड कांस्टेबल की तारीफ करते नही थक रहे उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की वजह से आज उनका खोया हुआ मासूम बेटा परिवार को मिल गया जिसके बाद माता पिता के साथ हेड कांस्टेबल की आसपास के लोग भी तारीफ करते नही थक रहे है ।

थाना बारादरी क्षेत्र मे आने वाले सैटेलाइट बस स्टेशन पर मंगलवार को हेड कांस्टेबल योगेश कुमार ड्यूटी कर रहे थे तभी उनको एक तीन साल का मासूम बच्चा रोता हुआ दिखाई दिया तो वो मासूम के पास गए और उससे उसका नाम पता पूछने की कोशिश की ,छोटा बच्चा होने के चलते वो अपना नाम और पता हेड कांस्टेबल को नहीं बता पाया और लगातार रोता रहा जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने रोते हुए बच्चे को चॉकलेट और केला खिलाया कुछ देर बाद मासूम शांत हो गया और हेड कांस्टेबल के साथ उसकी दोस्ती हो गई।

मासूम के शांत होने के बाद हेड कांस्टेबल योगेश कुमार ने उसके माता पिता की तलाश शुरू की आसपास के लोगो से जाकर हेड कांस्टेबल ने बच्चे के परिवार के बारे में जानना चाहा आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई उसको पता चला कि मासूम का थाना इज्जतनगर के गांव मुड़िया अहमदपुर का रहने वाला है जिसके बाद उसने मासूम के माता पिता को बच्चे की जानकारी दी ।अपने बच्चे की जानकारी मिलते ही उसके माता पिता के उदास चेहरे खिल उठे और वो बच्चे को लेने बस स्टैंड पर पहुंच गए ।

हेड कांस्टेबल के पास अपने बच्चे को देख उसके माता पिता ने उसे गले से लगा लिया और पुलिसकर्मी का तहे दिल से आभार जताया ,मासूम के माता पिता ने कहा कि पुलिस ने ना सिर्फ उनके बच्चे को सुरक्षित पहुंचाया ,बल्कि उनके परिवार को एक बड़ी मुसीबत से बचा लिया ,उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर समय रहते उनके बच्चे को ना डूंडा होता तो पता नही बच्चे को क्या हो जाता यह सोच के उनके होश उड़ जा रहे है ।मासूम के माता पिता के साथ ही मौके पर माजूद सभी लोग हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और उनकी टीम की सराहना कर रहे थे ।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story