TRENDING TAGS :
Bareilly News: फॉल्ट सही करने खंबे पर चढ़ा लाइनमैन,सप्लाई की चालू, जान पर बन आई
Bareilly News: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते फॉल्ट सही कर रहे लाइनमैन झुलस गया गया ,जैसे ही वो फॉल्ट को सही करने के लिए खंबे पर चढ़ा तो बिजली विभाग के द्वारा बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जिससे करेंट लगने से वो झुलस गया और खंबे पर उल्टा लटक गया
Bareilly News: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते फॉल्ट सही कर रहे लाइनमैन झुलस गया गया ,जैसे ही वो फॉल्ट को सही करने के लिए खंबे पर चढ़ा तो बिजली विभाग के द्वारा बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जिससे करेंट लगने से वो झुलस गया और खंबे पर उल्टा लटक गया ,किसी ने लाइनमैन का उल्टा लटके वीडियो बना लिया ,हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लाइनमैन के परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है । लाइनमैन के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है ।
थाना किला क्षेत्र के स्वालेनगर मे बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी विनोद राठौर लाइट खराब होने की सूचना पर पंहुचा और खंबे पर चढ़कर बिजली को सही करने लगा जब वो खंबे पर चढ़ा था तो बिजली विभाग ने वहा की बिजली आपूर्ति कट कर दी थी पर कुछ ही देर बाद अचानक बिजली विभाग के द्वारा बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई जिससे खंबे पर काम कर रहे लाइनमैन को 11 हजार केबी का झटका लग गया जिससे वो पोल पर उल्टा लटक गया । लाइनमैन को करंट लगने से वहा हड़कंप गया किसी ने लाइनमैन के पोल पर उल्टा लटके हुए वीडियो बना लिया ।जैसे ही लाइनमैन के करंट लगने की सूचना परिजनों को हुई वो मौके पर पहुंच गए और उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है ।
परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है जब विनोद बिजली सही कर रहा था तो विभाग ने सप्लाई क्यों शुरू की ।यही नही बताया जा रहा है कि लाइन पर काम करते वक्त विनोद सुरक्षा उपकरण भी नही पहने हुए था ।बरहाल बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है ।