TRENDING TAGS :
Bareilly News: मदरसे में दिव्यांग छात्र को मौलाना ने बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Bareilly News: मदरसे में उर्दू की शिक्षा ग्रहण करने गये एक दिव्यांग युवक को डंडों से बेरहमी से पीटते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे दिव्यांग के पीठ पर काफी अधिक चोटें आयी हैं।
Bareilly Crime News ( Pic- Newstrack)
Bareilly News: मदरसे के मौलाना ने सब कुछ तार तार करते हुए मदरसे में उर्दू की शिक्षा ग्रहण करने गये एक दिव्यांग युवक को डंडों से बेरहमी से पीटते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे दिव्यांग के पीठ पर काफी अधिक चोटें आयी हैं। इतना ही नहीं जब परिजनों ने मौलाना से शिकायत की तो उसने जान से मारने तक की धमकी दे डाली। पीड़ित के परिजन की ओर से मीरगंज कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सैजना निवासी सलीम पुत्र मुंशी ने कोतवाली मीरगंज में दी गयी तहरीर में बताया है। कि उसका भतीजा राशिद पुत्र सफी अहमद सोमवार की सुबह करीव 08 बजे गांव में संचालित मदरसे में उर्द की शिक्षा ग्रहण करने हेतु गया था ।जोकि पैरों से दिव्यांग भी है। तो मौलाना अरशद पुत्र नामालूम निवासी गांव दुनका थाना शाही ने राशिद से कहा कि तू कई दिनों से पढ़ने नहीं आया और इसी बात पर मौलाना ने हाथ में डंडा लेकर दिव्यांग भतीजे की पीठ पर जमकर प्रहार करते हुए घायल कर दिया।
जिसकी पीठ काफी चोटिल हो गयी। और जब राशिद ने घर जाकर पूरा बाकया बताया तो मौलाना से इस बाबत शिकायत की गई। जिस पर मौलाना ने जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मौलाना अरशद के खिलाफ घटना की तहरीर कोतवाली मीरगंज में दी है।मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया मौलाना के द्वारा एक उर्द के विकलांग छात्र के साथ मारपीट की तहरीर आयी है जिसकी जांच पड़ताल के बाद अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।