×

Bareilly News; मीरगंज क्षेत्र मे चोर हुए सक्रिय , चारो ने घर से नगदी समेत लाखों के जेवरात किए चोरी, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत

Bareilly News: थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में भी अज्ञात चोर एक घर में घुसकर सवा लाख नगदी व लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गये। लगातार एक के बाद एक गांव में हो रही चोरियों की बजह से गांवों में दहशत व्याप्त है।

Sunny Goswami
Published on: 10 Feb 2025 10:59 PM IST
Bareilly News
X

 Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र मे चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है ,लगातार हो रही चोरियो से क्षेत्र के लोगो में काफी रोष है ,लोगो की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द हाल ही मे हुई चोरियो का खुलासा कर चोरी को पकड़कर जेल भेजे ,पुलिस का कहना है कि जल्द ही क्षेत्र में हुई चोरियो का खुलासा किया जाएगा।

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में भी अज्ञात चोर एक घर में घुसकर सवा लाख नगदी व लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गये। लगातार एक के बाद एक गांव में हो रही चोरियों की बजह से गांवों में दहशत व्याप्त है। और पुलिस पीड़ितों की तहरीर दिये जाने पर केवल आश्वासन देकर ही पल्ला झाड़ रही है। और अभी तक एक भी घटना का खुलाशा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस का इस मामले में भी कहना है कि घटना का जल्द ही खुलाशा होगा और आरोपी जेल जायेंगे।

गांव हल्दी खुर्द निवासी शकील पुत्र हनीफ ने बताया कि विगत 08/09 फरवरी की रात्रि दौरान वह व उसके परिवार वाले भूतल व दो मंजिला कमरों में सो रहे थे। कि अज्ञात चोर घर में घुस आये और अलमारी खोलकर उसमें रखी एक लाख 25 हजार की नगदी व एक अन्य जगह रखी 6 हजार की नगदी के अलावा पुत्रवधू शवीना के कानों की सोने की झुमकी, चार अंगूठी व एक पति की अंगूठी व पांच जोड़ी चांदी की पायल आदि लाखों का जेवरात चोरी कर लिया और रात्रि तकरीबन ढाई बजे करीव जब चोर चोरी कर फरार हो रहे थे तभी खटपट की आबाज पर उसकी पुत्रबधू शबीना जागी और उसके बाद सभी जाग गये और शोर मचाया तब चोर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए आसपास चोरों को तलाश भी लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पीड़ित शकील ने आज सोमवार को कोतवाली मीरगंज पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।उधर थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि घटनाओं के खुलाशे हेतु पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। और जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश होगा। और अपराधी जेल जायेंगे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story