×

Bareilly News: सड़क पार कर रही महिला को रोडवेज बस ने मारी टक्कर,दर्दनाक मौत

Bareilly News: रामपुर की तरफ से तेज़ रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी हादसे मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 6 Feb 2025 8:40 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News ( Pic-  Social- Media)

Bareilly News: दवा लेकर आई अधेड़ महिला हाइवे पर सड़क पार कर रही थी तभी रामपुर की तरफ से तेज़ रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी हादसे मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया ,जिला अस्पताल पहुंचने से पहले महिला की मौत हो गई ,मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।मौत की सूचना मिलते ही महिला के परिवार में कोहराम मच गया ।

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव सिमरिया के मजरा रम्पुरा जाटान निवासी 55 वर्षीय महिला काजल देवी पत्नी सोहन लाल उर्फ सोनपाल गुरूवार को सुबह के समय जनपद रामपुर के मिलक कस्बा में किसी चिकित्सक से अपने पैर में हो रहे दर्द की दवा लेने हेतु गई थी। दोपहर बाद महिला मिलक से किसी सवारी वाहन से मीरगंज कस्बे में फलाई ओवर के आगे उतरी और अपने गांव आने हेतु वह हाइवे क्रास कर रही थी कि औचक ही रामपुर से बरेली की ओर जा रही तेज रफतार रोडबेज वस ने महिला को टक्कर मारते हुए खदेड़ दिया

जिससे वह गंभीर घायल हो गई। और वह हाइवे पर गंभीर हालत में चीखने चिल्लाने लगी। जिसे देख राहगीर व आसपास के लोगों ने उसे इलाज हेतु एंबुलेंश के माध्यम से सीएचसी मीरगंज भिजवा दिया। सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल बरेली रैफर कर दिया। लेकिन महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला के शव को पीएम हेतु भेज दिया। महिला ने अपने पीछे 01 विवाहित और 03 अविवाहित पुत्र और 4 विवाहित पुत्रियां छोड़े हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story