×

Bareilly News: बाइक के आगे कुता आने से हुआ हादसा ,बस ने बाइक सवार को रौंदा ,एक की मौत ,दूसरा घायल

Bareilly News: हादसे के हाईवे पर एक तरफ जाम लग गया ,पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।

Sunny Goswami
Published on: 18 March 2025 3:58 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया बाइक सवार युवकों के आगे कुत्ता आने से दोनो युवक नीचे गिर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने युवकों को टक्कर मार दी। हादसे मे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के हाईवे पर एक तरफ जाम लग गया, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।

थाना मीरगंज क्षेत्र नल नगरिया पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक बाइक चला रहे विनय कुमार पुत्र प्रभात और रुद्र प्रताप पुत्र अजय प्रताप निवासी बंदरहा थाना पिहानी जिला हरदोई घर से हरिद्वार के लिए जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक नल नगरिया चौराहे पर पहुंचीं तभी अचानक से बाइक के आगे कुत्ता आ गया कुत्ता आने से बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही प्राइवेट बस ने अपनी चपेट मे ले लिया जिससे रुद्र प्रताप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया ।

जैसे ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो उसके घर में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिवार के लोग हरदोई से बरेली के लिए चल दिए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story