×

Bareilly News: थाना समाधान दिवस पर अचानक मीरगंज पहुंचे आईजी, सुनी समस्याएं, मचा हड़कंप।

Bareilly Police News: थाना समाधान दिवस पर मीरगंज थाना में आईजी डॉक्टर राकेश सिंह अचानक पहुंच गए। आईजी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मीरगंज थाने में थाना समाधान दिवस पर आईजी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं।

Sunny Goswami
Published on: 11 Jan 2025 6:24 PM IST
Bareilly Police News (social media)
X

Bareilly Police News (social media)

Bareilly Today Police News: थाना समाधान दिवस पर मीरगंज थाना मे अचानक पहुंचे आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ,आईजी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया , मीरगंज थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पर आईजी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं ,आईजी ने अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं की जांच कर जल्द समाधान करने के दिए निर्देश ,इस दौरान आईजी ने थाना परिसर का भी किया निरीक्षण और थाना प्रभारी को साफ सफाई के निर्देश दिए ,इस दौरान उनके साथ सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी ,प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर साथ रहे ।

क्या बोले आईजी

आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि शनिवार को उनके द्वारा मीरगंज थाना का औचक निरीक्षण किया गया जिसके चलते थाना कार्यालय, हवालात, मलखाना ,बैरेक आदि का निरीक्षण कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायती प्रार्थना पत्र को गंभीरता पूर्वक लिया जाए साथ ही भूमि विवाद संबंधी मामलों में राजस्व विभाग के समन्वय स्थापित कर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। आईजीआरएस पर लंबित प्रार्थना पत्र को समय से निस्तारण किया जाए, अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुण दोष के आधार पर तुरंत निस्तारण कराया जाए,उन्होंने बताया कि वर्तमान में सर्दी के मौसम के दृष्टिगत थाने पर नियुक्त अधिकारी को रात्रि गश्त सतर्कता पूर्ण करने के संबंध ब्रीफ कर दिया जाए जिससे चोरी आदि घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग सके ।थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा दुर्घटना संबंधित हॉटस्पॉट चिन्हीकरण कर चेतावनी बोर्ड व रेस्टो रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई की जाए, थाना परिसर की साफ सफाई तथा अभिलेखों में रख रखाव व थाने पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story