×

Bareilly News: सफेद चादर में मिले युवती के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं, पीएम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Bareilly News: मंगलवार को तिलियापुर-परधौली गांव के बीच युवती का सफेद चादर में लिपटा हुआ शव मिला था। युवती के हाथ-पैर भी चादर से बांधे गए थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 3 Feb 2024 1:16 PM IST
bareilly news
X

सफेद चादर में मिली युवती के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: जिले के सीबीगंज इलाके में तीन दिन पूर्व बड़ा बाईपास के समीप मिली युवती की लाश के मामले में नया मोड़ आया है। युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह एक माह की गर्भवती थी और उसका गर्भपात कराया गया था। हालांकि तीन दिन बाद भी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शुक्रवार को युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। युवती की शिनाख्त और मामले के खुलासे के लिए पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है। पुलिस होटल, फार्म हाउस और संबंधित क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों का खंगाल रही है।

सफेद चांदर में बंधी मिली थी लाश

मंगलवार को तिलियापुर-परधौली गांव के बीच युवती का सफेद चादर में लिपटा हुआ शव मिला था। युवती के हाथ-पैर भी चादर से बांधे गए थे। युवती की उम्र 24 से 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है। युवती के दाहिने हाथ पर फूल का टैटू बना था। वहीं बाएं हाथ पर राजू लिखकर दिल बना हुआ था। युवती नीले रंग की जींस और काले रंग की हुडी पहने हुई थी। ज्यादातर सफेद चादरों का उपयोग होटलों में ही किया जाता है।

ऐसे में पुलिस को संदेह है कि क्षेत्र के किसी होटल से ही युवती की हत्या का सुराग मिल सकता है। पुलिस टीम बरेली, रामपुर और मुरादाबाद के सभी होटलों और फार्म हाउस के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही हैं। पुलिस उस दिन रामपुर की ओर से आने-जाने वाले वाहनों की टोल फुटेज की भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है। थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम के अनुसार शुक्रवार को युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दम घुटने से हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की मौत दम घुटने के चलते हुई थी। युवती एक माह की प्रेग्नेंट भी थी और उसका गर्भपात कराया था। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती की गर्भपात के बाद ही हत्या की गयी है। ऐसे में पुलिस ने प्रेम प्रसंग और देह व्यापार के एंगल पर भी छानबीन कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story