×

Bareilly News: महिला को हुआ युवती से प्यार पति ने समझाया, विरोध पर महिला ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Bareilly News: बरेली शीशगढ़ में एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है । एक महिला ने युवती से प्रेम प्रसंग के विरोध में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ।

Sunny Goswami
Published on: 7 March 2025 7:50 PM IST
Bareilly News (Image From Social Media)
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: बरेली शीशगढ़ में एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है । एक महिला ने युवती से प्रेम प्रसंग के विरोध में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

जनपद पीलीभीत के एक गांव निवासी महिला की बरेली के थाना शीशगढ़ क्षेत्र में 2016 में विवाह हुआ था ।महिला का पति राजकुमार एक प्राइवेट नौकरी करता है ।महिला सिलाई सीखाने और सिलाई की दुकान चलती थी। इस दौरान उसका शेरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया दोनों ही एक दूसरे के प्रेम में पागल होने लगी ।महिला एक बार अपने कपड़े आदि लेकर युवती के घर तक चली गई इस बारे में जब महिला के पति ने उसे समझाया कि यह गलत है तो महिला ने बीती रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब उसके पति ने शव को देखा तो घर मे कोहराम मच गया।पति ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई ।

विवाद होने पर लगती थी दर्द भरे स्टेटस

महिला का कई बार युवती से विवाद हो गया था तो दोनों दर्द भरे स्टेटस लगाती थी ।कई बार लोगों ने उनका विरोध किया लेकिन उन लोगों ने साथ रहना नहीं छोड़ा यहां तक की महिला और युवती परिवार के खिलाफ बगावत पर उतर आई थी ।महिला की एक बेटी भी है उसकी मौत के बाद उसकी बेटी से मां का साया उठ गया उसके पति और बेटी का रो रोकर बुरा हाल है ।पति ने युवती के खिलाफ थाने में तहरीर दी है महिला के पति ने आरोप लगाया है कि युवती उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ रखने का दबाव बनाती थी इससे पहले उसकी पत्नी को वह अपने घर पर ले गई थी जिसके बाद उसकी पत्नी परेशान रहने लगी थी युवती के कारण उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है पूरे प्रकरण में पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story