×

Bareilly: चौबारी मेला को लेकर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें रूट

Bareilly: मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात व्यवस्था की दिक्कत न हो जिसके चलते एसपी ट्रैफिक ने गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की रात दस बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया है।

Sunny Goswami
Published on: 13 Nov 2024 1:07 PM IST
bareilly news
X

चौबारी मेला को लेकर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा के चलते चौबारी में लगने वाले मेला मे दूर से दूर से लोग तीन चार दिन पहले से पहुंच जाते है और गंगास्नान वाले दिन लाखों की संख्या में लोग रामगंगा मे डुबकी लगाते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात व्यवस्था की दिक्कत न हो जिसके चलते एसपी ट्रैफिक ने गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की रात दस बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया है। जिसमे बड़े वाहनों के साथ रोडवेज बसों को दो दिन तक अलग रास्तों से निकाला जाएगा अगर आप भी चौदह से पंद्रह नवंबर को घर से बाहर निकल रहे है तो ट्रैफिक डायवर्ट दो देख के निकलें।

1. बदांयू से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस भमौरा,देवचरा चौराहा, दातागंज,फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर,बड़ा बाईपास होते हुये महानगर बरेली आयेगें।

2. बदांयू की तरफ से लखनऊ व शाहजहाँपुर एवं पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन/रोडवेज बस देवचरा चौराहे से दातागंज,फतेहगंज पूर्वी होते हुये बड़े बाईपास से अपने गन्तव्य को जायेगें।

3. लखनऊ, शाहजहाँपुर की तरफ से बदांयू की ओर जाने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस फतेहगंज पूर्वी,दातागंज, देवचरा चौराहा,भमौरा होते हुये बदांयू जायेगें।

4. पीलीभीत,नैनीताल की तरफ से बदांयू की ओर जाने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस बड़ा बाईपास, फरीदपुर,फतेहगंज पूर्वी,दातागंज, देवचरा चौराहा,भमौरा होते हुये बदांयू जायेगें।

5. दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदांयू जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास फरीदपुर,फतेहगंज पूर्वी, दातागंज,देवचरा चौराहा,भमौरा होते हुये बदांयू जायेगें।

6. लखनऊ, शाहजहाँपुर की तरफ से दिल्ली,रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी बड़ा बाईपास, विलयधाम, विल्वा, झुमका तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।

7. देवचरा से कोई भी भारी वाहन/रोडवेज बस रामगंगा चौबारी मेले की तरफ नही आयेगा।

8. चौपला से कोई भी भारी वाहन/रोडवेज रामगंगा चौबारी मेले की तरफ नही जायेगा।

9. बुखारा मोड़ से कोई भी भारी वाहन/रोडवेज रामगंगा चौबारी मेले की तरफ नही जायेगा।

10. समस्त निवासी जनपद बरेली से अनुरोध है, कि 14 नवंबर से 15 नवंबर तक बरेली से बदांयू रोड़ की तरफ न जाकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story