×

Bareilly News: घने कोहरे के चलते हुई तीन गाड़ियों की भिड़ंत, 28 लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

Bareilly News: कोहरे के कारण मंगलवार को बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गांव सिथरा के पास रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

Sunny Goswami
Published on: 26 Dec 2023 1:20 PM IST
bareilly news
X

बरेली में घने कोहरे के चलते हुई तीन गाड़ियों की भिड़ंत (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: कोहरे के कारण मंगलवार को बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गांव सिथरा के पास रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इसी दौरान बरेली की तरफ से आ रही इको कार भी बस से जा टकराई। तीन गाड़ियों की टक्कर से रोड पर चीख पुकार मच गयी। हादसे में 28 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

मंगलवार सुबह के समय रोड पर घना कोहरा होने के कारण 15 मीटर दूर भी दिखाई नहीं पड़ रहा था। हाफिजगंज क्षेत्र में भी सुबह घना कोहरा छाया था। करीब सात बजे कोहरे के कारण 15 मीटर दूर का भी दिखाई नहीं पड़ रहा था। इसी दौरान पीलीभीत डिपो की बस सवारियों को लेकर बरेली जा रही थी। गांव सिथरा के नजदीक पहुँची थी कि घने कोहरे के कारण बस और ट्रक की ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक रोड किनारे खंती में गिर गया।

वहीं पीछे से सवारियों से भरकर आ रही इको कार बस से टकरा गयी। जिससे इको कार में बैठी सवारियों मे चीख पुकार मच गयी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब 20 यात्री और इको गाड़ी में बैठे आठ लोग घायल हुए थे। इको सवार लोगों की हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है। ये सभी लोग बरेली से पीलीभीत जा रहे थे। तीन गाड़ियों मे टक्कर होने के बाद हाईवे पर जाम लग गया। जाम से वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story