TRENDING TAGS :
Bareilly News: मृतक के चाचा ने दर्ज कराया मुकदमा, हादसे मे भतीजे की हुई थी मौत
Bareilly Latest News: मोहम्मद शफी ने बताया कि उसके बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसके चलते वो समय से शिकायत दर्ज़ नहीं करा सका।
Bareilly News in Hindi: बरेली में चार दिन पहले ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी। बाइक पर बैठे दूसरे युवक का अस्पताल मे इलाज चल रहा है। वहीं दूसरे मृतक युवक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जाने क्या था पूरा मामला
थाना मीरगंज क्षेत्र के सिंधौली चौराहे पर आठ जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे के आसपास दिल्ली से घर जा रहे बाइक सवार ग्राम रिछोला किफायत उल्ला निवासी मोहम्मद रफीक और उसका चाचा का बेटा मोहम्मद रईस को तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रेक्टर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मोहम्मद रफीक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी। वहीं दूसरे घायल रईस का इलाज अस्पताल मे चल रहा है। सोमवार को मृतक के चाचा मोहम्मद शफी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
मोहम्मद शफी ने बताया कि उसके बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसके चलते वो समय से शिकायत दर्ज़ नहीं करा सका। उसने बताया कि हादसे के वक़्त ट्रेक्टर की गति काफ़ी तेज़ थी जिसके चलते उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक अपराध देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है,ट्रेक्टर के नंबर का पता चल चुका है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।