×

Bareilly News: महाशिवरात्रि को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रुट किया डायवर्जन, देखकर निकले बाहर.

Bareilly News: बरेली जिला नाथनगरी नाम से प्रसिद्ध है यहाँ पर प्रमुख प्राचीन काल के शिव मन्दिर है जिनमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक कर शिव मन्दिरों में पूजा अर्चना करते है।

Sunny Goswami
Written By Sunny Goswami
Published on: 25 Feb 2025 10:18 AM IST
Bareilly Route Diversion News
X

 Bareilly Route Diversion News

Bareilly News: बुधवार को महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर बरेली पुलिस ने चौबीस घण्टे का रुट डायवर्सन किया है!बरेली जिला नाथनगरी नाम से प्रसिद्ध है यहाँ पर प्रमुख प्राचीन काल के शिव मन्दिर है जिनमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक कर शिव मन्दिरों में पूजा अर्चना करते है। पर्व के दृष्टिगत सुरक्षित एवं सुद्ढ़ यातायात व्यवस्था हेतु दिनांक 25-02-2025 की सांय 18.00 बजे से दिनांक 26-02-2025 को समय 18.00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन नगर क्षेत्र में प्रतिबन्धित रहेगें। आमजन की सुविधा हेतु वाहनों का डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा-

यह मार्ग रहेंगे प्रतिबन्धित

1.परसाखेड़ा रोड नम्बर-01 से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

2.विलवा पुल/लालपुर कट/विलयधाम से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

3.नवदिया झादा से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

4.ट्रांसपोर्टनगर/इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

5.रामगंगा तिराहा से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

6.बुखारा मोड से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेगा।

7.दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बसें जिनको बदायूं की तरफ जाना है, झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से नवदिया झादा से फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी से दातागंज से देवचरा से भमोरा होते हुये जा सकेगें।

8.नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस जिनकों बदायूं जाना है वह भी इसी मार्ग से जा सकेगें।

9.पीलाभीत की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनकों बदायूं जाना है वह भी इसी मार्ग से जा सकेगें।

10.दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस जिनको लखनऊ जाना है वह बड़े बाईपास से झुमका, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर जा सकेगें।

11.लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुये बड़ा बाईपास से जा सकेगें।

12.बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है भमौरा से देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इन्वर्टिस यूनिर्वसिटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें, जिनको दिल्ली जाना है वह बड़े बाईपास से दिल्ली जायेगें।

13.बदायूं व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस से सैटेलाइट बस स्टैण्ड तक आ सकेगी।

14.दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें मिनी बाईपास से इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सैटेलाइट तक आ सकेगीं।

15.कुदेशिया अण्डरपास से अलखनाथ मन्दिर की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक, मैक्स आदि नहीं आ सकेगें।

16.किला क्रासिंग से अलखनाथ मन्दिर की तरफ कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक, मैक्स आदि नही जा सकेगें।

17.श्यामतगंज/बरेली कालेज गेट की तरफ से कोई भी चार पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, मैजिक, मैक्स आदि काली बाड़ी की तरफ नही जा सकेगें।

पुलिस विभाग ने जिले के लोगो से अपील की है कि श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ रहेगी, भीड़-भाड़ वाले मार्गों के बजाय वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story