×

Bareilly News: दूसरे वाहन की टक्कर से हाईवे पर गिरे ट्रक ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

Bareilly Road Accident: तेज झटके में खुली खिड़की से रोड पर गिरे ड्राइवर की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।

Sunny Goswami
Published on: 16 March 2024 9:03 AM IST (Updated on: 16 March 2024 9:04 AM IST)
Afghanistan Road Accident
X
Afghanistan News: सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Bareilly Road Accident: बरेली-दिल्ली हाईवे पर टियुलिया गांव के सामने खराब खड़े ट्रक को दूसरे भारी वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खराब ट्रक डिवाइडर पर चढ़ता हुआ विपरीत लेन में चला गया और तेज झटके में खिड़की खुल गई, जिससे ट्रक चालक नीचे गिर गया, इसी बीच ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी में एक दुखद हादसा हो गया, जिसमे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी, हादसे में मृतक चालक की पहचान शिवकुमार राठौर पुत्र सुभाष राठौड़ निवासी संजय नगर थाना प्रेम नगर कोतवाली जनपद बरेली के रूप में हुई है। शिवकुमार महादेव ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाते थे। वो ट्रक में माल भरवाकर ले जा रहे थे। तभी शुक्रवार देर शाम के वक्त टियुलिया गांव के पास ट्रक अचानक खराब हो गया। रोड पर खराब खड़े शिवकुमार के ट्रक को पीछे से आए किसी भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि खराब खड़ा ट्रक डिवाइडर फांदकर विपरीत लेन में चला गया। तेज झटके में खुली खिड़की से रोड पर गिरे ड्राइवर की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए ट्रक के मालिक को फोन पर सूचना दी, मृतक के परिवार वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए हैं और उनका रो रोकर बुरा हाल है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story