TRENDING TAGS :
Bareilly News: बरेली में बड़ा हादसा! पतंग लूटने के चक्कर में दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत
Bareilly News: सीबीगंज पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
Bareilly News: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में पतंग लूटने के चक्कर में दर्दनाक हादसा हो गया। दो बच्चे पतंग लूटते-लूटते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। उसी दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस (22453) आ गई और दोनों बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान फैज (उम्र 12 वर्ष) व साजिद ( उम्र आठ वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे में दोनों बच्चों के शव क्षत-विक्षत हो गए। जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा रविवार शाम करीब सात के आसपास बाकरगंज और सीबीगंज के बीच महेशपुर गांव के पास अप लाइन पर हुआ।
राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आए बच्चे
पुलिस के मुताबिक महेशपुरा गांव के पास से रेल लाइन के बगल में ही काफी बड़ा मैदान है। यहां आसपास के गांवों के बच्चे खेलने और पतंग उड़ाने आते हैं। रविवार शाम को कुछ बच्चे यहां पतंग उड़ा रहे थे। कटी पतंगों को लूटने के लिए काफी बच्चे मैदान में दौड़ रहे थे। सीबीगंज थाना क्षेत्र के मिलक महमूदपुर निवासी फैज (12) पुत्र फैयाज व महेशपुरा निवासी साजिद (8) पुत्र पतंग लूटते-लूटते रेल लाइन पर पहुंच गए और अप लाइन पर बरेली की ओर से आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर कट गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों बच्चों के शव क्षत-विक्षत होने कारण बच्चों की पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीबीगंज पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।