×

Bareilly News: कावड़ लेने गए दो कावड़ियों की सड़क हादसे मे हुई मौत,दो गंभीर रूप से घायल, घरों मे मचा कोहराम

Bareilly News: डाक कावड़ लेने जा रहे बरेली के कांवड़ियों को बिजनौर में वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर मारकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया हादसे में दो कावड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

Sunny Goswami
Published on: 26 July 2024 8:05 PM IST
Bareilly News- Photo- Newstrack
X

Bareilly News- Photo- Newstrack

Bareilly News: हरिद्वार से डाक कावड़ लेने जा रहे बरेली के कांवड़ियों को बिजनौर में वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर मारकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया हादसे में दो कावड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो कावड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल कावड़ियों का उपचार बिजनौर के निजी अस्पताल में चल रहा है जैसे ही घटना की सूचना कावड़ियों के परिजनों को हुई तो घरों मे कोहराम मच गया रात को ही परिजन बिजनौर के लिए रवाना हो गए

थाना शेरगढ़ से शुक्रवार की रात डाक कावड़ लाने के लिए हरिद्वार के लिए 30 कावड़ियों का जत्था रवाना हुआ था ,गांव वालो ने खुशी खुशी कावड़ियों को बिदा किया था जत्थे मे कई कावड़िए बाइक से हरिद्वार के लिए जा रहे थे रात करीब 2:30 पर जैसे ही जत्था बिजनौर के अफजलगढ़ टांडा के पास पहुंचा तभी कावड़ियों की बाइक को तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में 23 वर्षीय अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी पनवडिया और शिवम पुत्र नरेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उत्कर्ष और रामबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए जैसे ही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को हुई तो उनके घरों मे कोहराम मच गया ,अखिलेश ,शिवम,उत्कर्ष और रामबहादुर के घरवाले रात को ही बिजनौर के लिए रवाना हो गए ,गांव मे किसी को यकीन नही हो रहा है कि रात को डाक कावड़ लेने गए कावड़ियों की सड़क हादसे मे मौत हो गई है ,दो मौतें होने से गांव मे मातम सा छा गया है

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story