×

Bareilly Breaking News: माझा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, 3 लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

Bareilly Majha Factory Dhamaka: विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Sunny Goswami
Published on: 7 Feb 2025 12:21 PM IST (Updated on: 7 Feb 2025 2:22 PM IST)
Bareilly Majha Factory Dhamaka
X

Bareilly Majha Factory Dhamaka

Bareilly News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के बाकरगंज में माझा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से 3 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज मे शुक्रवार को माझा बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट होने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक को पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज लिए जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बाकरगंज में माझा बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक अतीक रजा खान शुक्रवार की सुबह कारीगर फैजान और सरताज के साथ माझा बना रहे थे। जैसे ही तीनो ने गंधक पोटाश और कांच को माझा बनाने के लिए आपस में मिलाया तो एक दम से जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग अपने घरों से डरकर बाहर निकल आए।

हादसे में अतीक रजा खान और फैजान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीसरा युवक सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि माझा बनाने वाली फैक्ट्री घनी आबादी में चल रही थी। गनिमत रही कि विस्फोट से आसपास के इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ।

क्या कहा पुलिस ने

सीओ सेकंड संदीप कुमार ने बताया कि माझा बनाने वाली फैक्ट्री में गंधक पोटाश मिलाने के चलते विस्फोट हो गया। जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया है। फील्ड यूनिट मौके पर जांच कर रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story