×

Bareilly News: अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगो की हुई मौत ,मचा कोहराम

Bareilly News: हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है

Sunny Goswami
Published on: 21 Oct 2024 10:07 PM IST
Bareilly News ( Pic- Social- Media)
X

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है दोनो ही घटना थाना बहेड़ी क्षेत्र में हुई

पहली घटना थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी 55 वर्षीय भारतीय नेपाल सिंह पुत्र निर्मल सिंह के रिश्तेदार ने बताया कि नेपाल सिंह अपनी ससुराल से बाइक द्वारा घर को वापस आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने दौलतपुर नारायण नगर के पास टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जब में रखे कागजात की मदद से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया पत्नी सुधा का रो रोकर बुरा हाल है मृतक के दो बेटे है दोनो खेती बाड़ी करके अपना घर का पालन पोषण करते है ,हादसे में पिता की मौत के बाद दोनो बेटो सहित पत्नी का बुरा हाल है

दूसरी घटना थाना बहेड़ी के ही गांव रंदा के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग मेवा राम की सड़क हादसे में ही मौत हो गई मृतक के बेटे चित्रपाल ने बताया कि उसके पिता बकानिया अड्डे से दुकान बंद करके घर आ रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए कुछ देर बाद उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story