×

Bareilly News: शोहदे से परेशान दो बहनों ने फंदे से लटककर दे दी जान, पिता ने पड़ोसी पर लगाया आरोप

Bareilly News: का के पिता ने बताया पड़ोस का रहने वाला लड़का आकाश अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिछले काफी समय से अश्लील हरकतें करके उनकी बेटियों को परेशान कर रहा था। जिसके कारण दोनों बेटियों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था।

Sunny Goswami
Published on: 9 May 2024 8:10 AM IST (Updated on: 9 May 2024 8:28 AM IST)
Bareilly News
X

जांच में जुटी पुलिस (Newstrack)

Bareilly News: यूपी के बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव सफरी में दो सगी बहनों ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है। बड़ी बहन बीए और छोटी बहन इंटर की छात्रा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सीओ हाईवे, एसपी देहात, एसएसपी ने घटना का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है। वहीं, मृतका के पिता ने पड़ोसी लड़के पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाकर लिखित तहरीर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी लड़के के द्वारा अश्लील हरकतों से परेशान होकर गांव सफरी निवासी उत्तम चंद्र मौर्य की 19 वर्षीय बेटी कल्पना और 17 वर्षीय बेटी तुलसी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता उत्तम चंद्र मौर्य के मुताबिक वह बुधवार को अन्य परिजनों के साथ खेत पर काम कर रहे थे। शाम को उनकी पत्नी जब खेत से घर पहुंची तो उनकी एक बेटी तुलसी छत के फंदे से झूल रही थी। उसके गले में साड़ी का फंदा लगा था। जबकि दूसरी बेटी कल्पना मृत हालत में जमीन पर पड़ी थी।

पिता ने पड़ोसी पर लगाया अश्लील हरकतें करने का आरोप

मृतका के पिता ने बताया पड़ोस का रहने वाला लड़का आकाश अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिछले काफी समय से अश्लील हरकतें करके उनकी बेटियों को परेशान कर रहा था। जिसके कारण दोनों बेटियों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। परिजनों ने बदनामी के डर से किसी को नही बताया और पुलिस को भी नही बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आरोपी की भाभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

थाना प्रभारी धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि शाम 7:00 बजे टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई कि उत्तमचंद की दो बच्चियों ने फांसी लगा ली है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा गया कि घर के अंदर दरवाजा खुला था। कल्पना नीचे जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। तुलसी का शव छत में साड़ी के फंदे में लटका हुआ था। घर के पास में ही जहर की शीशी मिली है। दोनों बच्चों के मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story