×

Bareilly News: भरभरा कर गिरी दो मंजिला बिल्डिंग,बाजार मे थे ग्राहक, मची भगदड़, मौके पर पुलिस

Bareilly News: स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी और इसमें कई तरह की मरम्मत की आवश्यकता थी, लेकिन समय पर इसकी जांच या मरम्मत नहीं की गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Sunny Goswami
Published on: 5 April 2025 10:26 PM IST
Bareilly News: भरभरा कर गिरी दो मंजिला बिल्डिंग,बाजार मे थे ग्राहक, मची भगदड़, मौके पर पुलिस
X

Bareilly News (Photo: Social Media)

Bareilly News: बरेली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाजार स्थित एक दो मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई ।बिल्डिंग के गिरने से आसपास खड़े ग्राहक और दुकानदार भागने लगे गनीमत रही कि इस दौरान अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही है ।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कुतुबखाना बाजार में आज एक दो मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई। घटना के वक्त बाजार में काफी लोग खरीदारी कर रहे थे, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। अचानक हुए इस हादसे ने बाजार में कोहराम मचा दिया और दुकानदारों और ग्राहकों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

बिल्डिंग का ढहना एक बड़ा हादसा था, जिसके कारण पास के दुकानदार और ग्राहक खौफजदा हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। मलबे में दबे किसी व्यक्ति के होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी और इसमें कई तरह की मरम्मत की आवश्यकता थी, लेकिन समय पर इसकी जांच या मरम्मत नहीं की गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही, यह भी बताया जा रहा है कि हादसे की वजह से आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति भी कुछ समय के लिए बाधित हो गई थी, जो अब सामान्य हो चुकी है। सड़क पर फैले मलबे को हटाने का काम भी तेजी से जारी है, ताकि बाजार में फिर से सामान्य स्थिति बहाल की जा सके। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार के निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं बरती जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story