×

Bareilly News: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, दूसरा जिंदगी और मौत की लड़ रहा जंग

Bareilly News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों के परिजनों को सूचना देकर रामपुर जिला अस्पताल भेज दिया। अजीत कुमार और अजय की हालत गम्भीर देखकर डॉक्टर ने उनको बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Sunny Goswami
Published on: 11 Dec 2024 9:39 PM IST
Bareilly News ( Photo- Newstrack )
X

Bareilly News ( Photo- Newstrack )

Bareilly News: सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत। घर के इकलौते चिराग के बुझने से परिवार में कोहराम मच गया। अपने कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं उसके घायल साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गमगीन माहौल में मृतक का बुधवार को दाहसंस्कार कर दिया गया। हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक थाना शीशगढ़ के गांव लखा निवासी अजीत कुमार उम्र 18 वर्ष मंगलवार को शाम 5 बजे पास के गांव के ही अपने साथी अजय के साथ बाइक से रुद्रपुर को निकला था। शाम के लगभग 6 बजे थाना खजुरिया जिला (रामपुर)के लिंक रोड पर गांव धावनी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों के परिजनों को सूचना देकर रामपुर जिला अस्पताल भेज दिया। अजीत कुमार और अजय की हालत गम्भीर देखकर डॉक्टर ने उनको बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान अजीत कुमार की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया हादसे मे दूसरे घायल युवक अजय बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई गई है। अजीत कुमार की मौत की खबर पाकर परिवार में कोहराम मच गया आज गांव में गमगीन माहौल में इसका अंतिम संस्कार कर दिया युवक की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है,घर के इकलौते बेटे की मौत के बाद उसकी मां का रो रोकर बुरा हाल है अपने बेटे को याद करके वो बार बार बेहोश हो रही थी ,उसको विश्वास नही हो रहा था कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नही रहा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story