×

Bareilly News: उमरा करके घर आ रहे कार सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पांच घायल

Bareilly News: हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज, यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।

Sunny Goswami
Published on: 3 April 2025 10:31 AM IST
Bareilly News: उमरा करके घर आ रहे कार सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पांच घायल
X

उमरा करके घर आ रहे कार सवार लोगो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर   (photo: social media ) 

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में तड़के एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिसमे कार सवार पांच लोग घायल हो गए । सूचना मिलते hi मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा । अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

थाना मीरगंज क्षेत्र के फ्लाईओवर पर गुरुवार की सुबह तड़के चार बजे के आसपास अर्टिगा कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जानकारी के मुताबिक कार सवार लखीमपुर खीरी निवासी लोग उमरा करके घर वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार मीरगंज फ्लाईओवर पर पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे मे 50 वर्षीय नोरीन पत्नी मुसीबुल्लाह, 51 वर्षीय मुसीबुल्लाह पुत्र फकीरे,19 वर्षीय अनस खान पुत्र अहसान,14 वर्षीय अयान खान पुत्र अहसान,सभी निवासी किरयाना थाना एचोलिया जनपद लखीमपुर खीरी और कार चालक 25 वर्षीय महबूब पुत्र समीतुल्लाह निवासी तुर्की खेड़ा थाना रोजा जनपद शाहजहापुर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज, यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।

गुरुवार सुबह की घटना

मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह चार बजके पंद्रह मिनट पर फ्लाईओवर पर कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे चालक सहित पांच लोग घायल हो गए सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story