×

Bareilly News: प्राईवेट कंपनी के गार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ननिहाल से लौट रहा था

Bareilly News: बाइक सवार गार्ड अपनी ननिहाल से वापस लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 1 Dec 2024 10:40 PM IST
Private company guard was hit by an unidentified vehicle returning from Mari Takkar
X

प्राईवेट कंपनी के गार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, ननिहाल से लौट रहा था (प्रतीकात्मक तस्वीर) : Photo- Social Media

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बाइक सवार गार्ड अपनी ननिहाल से वापस लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

अज्ञात वाहन की टक्कर से गार्ड की मौत

थाना भूता क्षेत्र में प्राइवेट कम्पनी में गार्ड की नौकरी कर रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुभाष नगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ बंसीनगला निवासी 55 वर्षीय तरुण कुमार शर्मा बाइक से अपनी मामी के दसवें मे गए हुए थे। दसवें में शामिल होने के बाद जब उनकी बाइक भूता पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया ।

प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे

मृतक के बेटे आदित्य शर्मा ने बताया कि उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे वो अपनी ननिहाल में एक दसवें मे शामिल होने के लिए बाइक से गए हुए थे । भूता थाने के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनको सुपुर्द कर दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story