×

Constable Suicide: राइफल से गोली मार सिपाही ने की आत्महत्या

Bareilly News: सिरौली थानें में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने सिपाही को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh SharmaReport Sunny Goswami
Published on: 8 March 2024 9:13 PM IST (Updated on: 8 March 2024 9:33 PM IST)
Bareilly News
X

मृतक सिपाही की फाइल फोटो (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जनपद के सिरौली थानें में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने सिपाही को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सिरौली थाना में तैनात सिपाही अरुण यादव (25) निवासी ग्राम फौलादपुर थाना धनोरा जनपद अमरोहा ने ड्यूटी करने के बाद अपने कमरे मे जाकर राइफल से गोली मार ली। गोली मारने से पहले मृतक ने अपना मोबाइल कर स्विच ऑफ कर दिया था। मामले की सूचना मिलते ही एसपी साउथ मानुष पारीक और सीओ दीपशिखा अहिबरन मौके पर पहुंचे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक सिपाही अरुण यादव की महाशिवरात्रि पर गुलाड़िया स्थित गौरी शंकर शिव मंदिर पर ड्यूटी लगी हुई थी। ड्यूटी करने के बाद सिपाही ने अपने कमरे में जाकर राइफल को गर्दन के पास रखकर उसका ट्रिगर दबा दिया। राइफल की आवाज़ सुनकर लोग उसके कमरे की तरफ भागे तो सिपाही क़ी शरीर पर खून बह रहा था।

मृतक के परिवार में मचा कोहराम

पुलिस घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सिपाही के परिवारवालों को उसकी मौत की सूचना दी। जैसे ही सिपाही की मौत की खबर उसके परिवार को लगी, उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story