×

Bareilly News: उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही ,कई आईपीएस अफसर सहित पुलिस अधिकारियों ने मारा छापा

Bareilly News: पुलिस को संदेह है कि उनके आने की सूचना पहले ही स्मैक तस्करों को मिल गई थी जिसके चलते वो अपने अपने ठिकानों से फरार हो गए।

Sunny Goswami
Published on: 10 March 2025 8:23 PM IST
Bareilly News: उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही ,कई आईपीएस अफसर सहित पुलिस अधिकारियों ने मारा छापा
X

Bareilly News

Bareilly News: उत्तराखंड की पुलिस ने रविवार की रात स्मैक के गढ़ कहे जाने वाले फतेहगंज पश्चिमी मे कई स्मैक तस्करों के ठिकानों पर छापा मारा ।छापा मारने वाली उत्तराखंड की पुलिस के साथ उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित करीब चार सौ पुलिसकर्मी शामिल थे ।छापा मारी करने के दौरान पुलिस अपने साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट ,दंगा नियंत्रण उपकरण ,महिला पुलिसमकर्मी और घरों के अंदर घुसने के लिए सीढ़िया लेकर आए थे ।उत्तराखंड की पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्मैक तस्कर अपने ठिकानों से भाग गए जिसके बाद पुलिस करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है ।

रविवार रात करीब ढाई बजे के आसपास उत्तराखंड की पुलिस पूरी तैयारी के साथ फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास और आसपास के इलाकों में पहुंची पुलिस ने स्मैक तस्करों के ठिकानों पर छापा मारा , आधी रात को इतनी बड़ी संख्या में पुलिस को देख लोगो के होश उड़ गए ।उत्तराखंड पुलिस ने स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन ,उस्मान , रिफाकत, इशाकत,और नन्हें लगड़ा के घरों पर छापा मारा ।पुलिस के द्वारा मारे गए छापे से पहले ही स्मैक तस्कर मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने स्मैक तस्करों के सहयोगियों और परिवार के सदस्यो को हिरासत में ले लिया ।पुलिस को संदेह है कि उनके आने की सूचना पहले ही स्मैक तस्करों को मिल गई थी जिसके चलते वो अपने अपने ठिकानों से फरार हो गए

फतेहगंज पश्चिमी स्मैक तस्करी का लंबे समय से बड़ा गढ़ बन चुका है उत्तराखंड सहित कई और राज्य में यहा से स्मैक की तस्करी की जाती है ।कई बार बड़ी कार्यवाही होने के बाद भी कुछ समय बाद यहां फिर स्मैक का नेटवर्क बढ़ जाता है ।फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story