×

Bareilly News: मंच पर अश्लील डांस के साथ फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल ,मचा हड़कंप

Bareilly News: सूत्रों ने बताया कि पुलिस को शनिवार रात को ही मामले की जानकारी हो गई थी। पुलिस ने प्रधान हारिस खां को भी उठाया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

Sunny Goswami
Published on: 4 Nov 2024 1:21 PM IST
Chitrakoot: डीएम ने मांगलिक कार्यक्रमों में असलहों के प्रदर्शन पर लगाई रोक
X

हर्ष फायरिंग (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Bareilly News: शादी से पहले एक कार्यक्रम में बार बालाओं द्वारा अश्लील डांस और हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया में वर्तमान प्रधान हारिस के बेटे जिशान की शादी से पहले मद्या कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति के नर्तकियों द्वारा किए गए अश्लील डांस के दौरान हर्ष फायरिंग का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया के वर्तमान प्रधान हारिस खां के बेटे जिशान की शादी रविवार को थी।

शनिवार की रात मंडप की खुशी के मौके पर गांव की ही ग्राम समाज की जमीन पर मंच बनाकर बाहर से बुलाई गई करीब आधा दर्जन नर्तकियों ने अश्लील गानों पर अश्लील डांस किया। बार बालाओं के डांस के दौरान नशे में धुत कुछ मेहमानों ने अवैध असलहों से हर्ष फायरिंग की। किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में बार बालाएं अश्लील डांस कर रही हैं। उनके साथ मंच पर कुछ लोग भी डांस कर रहे हैं और हवा में पैसे उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में फायरिंग भी होती दिख रही है।

वायरल वीडियो देखकर पुलिस सकते में आ गई। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को शनिवार रात को ही मामले की जानकारी हो गई थी। पुलिस ने प्रधान हारिस खां को भी उठाया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है। वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस रविवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर रही है। थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि गांव के धंतिया मंडप में नर्तकियों द्वारा किए गए अश्लील डांस के दौरान हर्ष फायरिंग की जानकारी वायरल वीडियो से मिली है। जिस पर गांव में अश्लील डांस करने वालों और हर्ष फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। रात में ही जानकारी जुटाकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story