×

Bareilly News: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

Bareilly News: विजिलेंस की टीम को देख आरोपी लिपिक के होश उड़ गए। विजिलेंस की टीम ने आरोपी के हाथ धुलवाए तो उसमे पाउडर और लाल रंग निकला। जिसके बाद विजिलेंस की टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ पकड़कर ले गई।

Sunny Goswami
Published on: 12 Nov 2024 7:06 PM IST
Bareilly News ( Photo- Newstrack )
X

Bareilly News ( Photo- Newstrack )

Bareilly News: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी विभागों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी के भ्रष्टाचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बरेली जिले के विकास भवन से सामने आया जहाँ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक को पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस ने 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ पकड़ कर ले गई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है बुधवार को आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।

विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मोहम्मद आसिफ ने मदरसे को दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास कराने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसके चलते बहेड़ी के रजपुरा स्थित मदरसा मंजूरिया अख्तरुल उलूम प्रबंधन ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई, शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके द्वारा वरिष्ठ सहायक से रूपयों को किश्तों मे देने की बात तय हुई वो जब आज रिश्वत की पहली किश्त देने के लिए विकास भवन पहुंचा। उससे पहले उसने विजिलेंस के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। एसपी विजिलेंस ने आरोपी लिपिक को ट्रैप करने के लिए एक टीम का गठन किया।

मामले की सूचना जिलाधिकारी को देने के बाद दो सरकारी गवाहों को साथ लेकर टीम आरोपी लिपिक को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई ,जैसे ही पीड़ित ने रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 18 हजार रुपए आरोपी लिपिक को दिए, वैसे ही विजिलेंस की टीम ने आरोपी लिपिक को रिश्वत के रूपयो के साथ मौके पर पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम को देख आरोपी लिपिक के होश उड़ गए। विजिलेंस की टीम ने आरोपी के हाथ धुलवाए तो उसमे पाउडर और लाल रंग निकला। जिसके बाद विजिलेंस की टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ पकड़कर ले गई। बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और बुधवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story