×

Bareilly News: तालाब में बने मस्जिद का हिस्सा स्वयं ग्रामीणों ने तोडना किया शुरू, युवक ने एक्स पर की थी शिकायत

Bareilly News: उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया मस्जिद का जितना हिस्सा तालाब में बना हुआ है उसे तोड़ने के लिए दूसरे समुदाय के लोग स्वयं राजी हो गये हैं तथा बह खुद उसे तोड़ रहे हैं।

Sunny Goswami
Published on: 30 Dec 2024 9:00 PM IST
Bareilly News ( Photo- Newstrack )
X

Bareilly News ( Photo- Newstrack )

Bareilly News: मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तिलमास के एक युवक ने मस्जिद को तालाब की जगह में निर्माण का आरोप लगाकर ट्वीटर पर रविवार को ट्वीट कर दिया था जिससे जिले में हड़कंप मच गया था तथा शिकायत के कुछ ही देर में उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता ,तहसीलदार डॉक्टर विशाल कुमार शर्मा , सीओ अंजनी कुमार तिवारी ,इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर राजस्व टीम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये थे तथा जांच की गई तो मस्जिद का पिछला हिस्सा तालाब में पाया गया।

अधिकारियों के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड लग गई तथा गांव में सरगर्मी बढ़ गई थी। उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी बरेली को भेज दी थी। सोमवार को देर शाम बडी संख्या पुलिस गांव पहुंच गयी तो ग्रामीणों में हलचल मच गई। उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया मस्जिद का जितना हिस्सा तालाब में बना हुआ है उसे तोड़ने के लिए दूसरे समुदाय के लोग स्वयं राजी हो गये हैं तथा बह खुद उसे तोड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नही थी कि मस्जिद का कुछ हिस्सा तालाब में बना हुआ है। जितना हिस्सा तालाब में बना हुआ है बह बह स्वयं हटा रहे हैं।इस मामले को लेकर गांव में पूर्णतया शान्ति है किसी प्रकार की सरगर्मी नही है। गांव में पुलिस दो घंटे तक रूकी थी लोग पहले ऊपर का हिस्सा तोड़ रहें हैं तथा मंगलवार को दिन में नीचे का हिस्सा तोड़कर तालाब की जगह पर बने पिलरों को भी हटाने की बात कह रहें हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story