×

Bareilly News: वाहिद ने परिसर किया खाली, हिंदू संगठन के लोगो ने लगाया परिसर पर धार्मिक झंडा

Bareilly News: बरेली जिले मे भी कटघर स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर समिति के दावे वाली जमीन की जांच शुरू हो गई है। उसमें रह रहे वाहिद अली ने परिसर खाली करना शुरू कर दिया है

Sunny Goswami
Published on: 20 Dec 2024 6:14 PM IST
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: संभल हिंसा के बाद अलग अलग जिलो मे मुस्लिम बस्तियों में पुराने मंदिर निकल रहे हैं जिनकी जांच की जा रही है। बरेली जिले मे भी कटघर स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर समिति के दावे वाली जमीन की जांच शुरू हो गई है। उसमें रह रहे वाहिद अली ने परिसर खाली करना शुरू कर दिया है जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगो ने बिल्डिंग के ऊपर मुस्लिम समुदाय का झंडा उतारकर हिंदू समुदाय का झंडा लगा दिया है। यही नहीं हिंदू संगठन के लोगो ने शनिवार को परिसर में शुद्धिकरण करने के साथ सुंदर कांड कराने की बात कही।

जानकारी के मुताबिक किला क्षेत्र के मोहल्ला काटकर स्थित श्री गंगा महारानी मंदिर समिति के दावे वाली जमीन की प्रशासन द्वारा जांच कराई गई है। शुक्रवार को खुद को सहकारी समिति का चौकीदार बताने वाले वाहिद ने परिसर को खाली कर दिया। परिसर की छत पर लगा मुस्लिम समुदाय का झंडा उतार लिए जाने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने परिसर की छत पर धार्मिक झंडा लगा दिया। सहकारी समिति की तरफ से सचिव द्वारा परिसर की दीवार पर नोटिस चस्पा किया गया है।

श्री गंगा महारानी मंदिर समिति के दावे को लेकर तूल पकड़ता जा रहा है जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शिकायत पर वाहिद अली को परिसर को खाली करने के लिए सात दिन का समय दिया था, जिसके चलते वाहिद अली ने शुक्रवार को परिसर से कुछ सामान निकाल लिया है। वही हिंदू संगठन की तरफ से शनिवार को कल से शुद्धिकरण करने के बाद परिसर में सुंदरकांड कराए जाने की घोषणा की है। नोटिस चस्पा होते देखकर मौके पर मोहल्ले के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या पुलिस फोर्स की मौजूद रही।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story