TRENDING TAGS :
Bareilly News: पत्नी से परेशान युवक, लगाए बीस लाख रुपए मांगने के आरोप, जान देने की कही बात
Bareilly News: शादी के कुछ दिनों के बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई । मायके जानें के बाद वो अपने ससुराल नहीं आई और उससे बीस लाख रुपया की मांग करने लगी ।
Bareilly News: जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं । पत्नी की शिकायतों से परेशान होकर उसने अपने आपको मानसिक प्रताड़ित बताया, साथ ही कहा कि वो अपनी जान दे देगा । मदद की जुहार लगाते हुए युवक ने अपना वीडियो वायरल किया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले सजीव कुमार सक्सेना सेल टैक्स अधिकारी है । उन्होंने अपने बेटे शिवम सक्सेना की शादी आठ नवंबर 2019 को नैनीताल की रहने वाली सिद्धि सक्सेना से की थी। शिवम सक्सेना ने अपनी पत्नी सिद्धि सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसकी पत्नी अपने मायके चली गई । मायके जानें के बाद वो अपने ससुराल नहीं आई और उससे बीस लाख रुपया की मांग करने लगी । रुपए नहीं देने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगी ।
पत्नी ने दहेज उत्पीड़न के कई मुकदमे दर्ज कराए
उसके द्वारा रुपए नहीं देने की बात कहने के बाद उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न के कई मुकदमे दर्ज करा दिए । कुछ मुकदमे उसने नैनीताल से तो कुछ बरेली से दर्ज कराए । वो प्राइवेट नौकरी करता था । बार-बार तारीख पर जाने के चलते उसने अपने नौकरी छोड़ दी । पत्नी से प्रताड़ित होने के बाद उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए । उसने बताया कि वो अब इतना परेशान हो गया है कि वो अपनी जान दे देगा । जैसे ही उसके द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया । पुलिस का कहना है कि एक युवक ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है । मामले की जांच की जा रही है ।