×

Bareilly News: पति के खिलाफ महिला रोते-रोते पहुंची थाने, क्राइम वेब सीरीज देखकर उसी तरह कर रहा है प्रताड़ित

Bareilly News: पति वेब सीरीज देखकर उनके साथ उसी हिसाब से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है साथ ही पीड़िता ने अपनी ससुराल वालो पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति ,सास,ससुर सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sunny Goswami
Published on: 14 Nov 2024 6:49 PM IST
Bareilly News ( Pic- Social- Media)
X

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: जिले से एक मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने पति पर क्राइम वेब सीरीज देखकर उनके साथ उसी हिसाब से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है साथ ही पीड़िता ने अपनी ससुराल वालो पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति ,सास,ससुर सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैथाना इज्जतनगर क्षेत्र के वैभव सनसिटी विस्तार कॉलोनी की रहने वाली अंशु त्रिपाठी ने अपने पति राजेश त्रिपाठी सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

पीड़ित का कहना है कि करीब दस साल पहले उनकी गोरखपुर के रहने वाले राजेश त्रिपाठी के साथ शादी हुई थी उनके मुताबिक राजेश त्रिपाठी मध्यप्रदेश में किसी बैंक में काम करते थे शादी के चार साल बाद दोनो के एक बेटा पैदा हुआ ,शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे ससुराल वाले दहेज में 50 लाख की मांग कर रहे थे,रुपए नही लाने पर ससुराल के लोग रोज प्रताड़ित करने लगे रोज प्रताड़ित होने के बाद वो अपने पापा के घर सनसिटी विस्तार कॉलोनी में रहने लगी उसके पति राजेश त्रिपाठी भी उसके साथ पापा के घर आ गए ,पीड़िता का आरोप है कि उनके पति अब कुछ नहीं करते है।

घर पर खाली समय में क्राइम पेट्रोल और क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज देखते रहते है वो क्राइम सीरीज देखकर उनके साथ भी उसी हिसाब से प्रताड़ित करते रहते है जिससे तंग आकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपने पति राजेश त्रिपाठी,सास ,ससुर ,नंद ,और नंदोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई महिला की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story