×

Bareilly News: किसानों के साथ महिलाएं भी उतरीं, भाकियू टिकैत ने तहसील पर किया जोरदार प्रदर्शन

Bareilly News: तहसील कार्यालय पर किसान यूनियन द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है किसानों की फसल बरसात के कारण बर्बाद हो चुकी है नदी मे पानी बढ़ने के चलते कई गांव मे किसानों की सत्तर फीसदी से ज्यादा फसल नदी मे समा चुकी है

Sunny Goswami
Published on: 18 Sept 2024 4:21 PM IST (Updated on: 18 Sept 2024 4:25 PM IST)
Bareilly News ( Photo- Newstrack )
X

Bareilly News ( Photo- Newstrack )

Bareilly News: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मीरगंज तहसील परिसर मे किया जोरदार प्रदर्शन इस दौरान प्रदर्शन मे महिलाओ ने भी जमकर नारेबाजी की, किसान यूनियन के नेताओ ने अपनी तमाम मांगो को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा इस दौरान तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान, राकेश कुमार, हरवीर सिंह, हरपाल सिंह, मुदित प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान यूनियन के लोग उपस्थित रहे ।

तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने बताया कि बुधवार को अलग अलग तहसीलों मे भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा घेराव किया जा था है, गांव मे छुट्टा जानवरो के द्वारा किसानों की फसल बर्बाद की जा रही है कई बार तहसील प्रशासन से छुट्टा जानवरो की समस्याओं को लेकर अवगत कराया पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, क्षेत्र के कई किसानों को आवारा पशुओं के हमले से अपनी जान गवानी पड़ी है, तहसील प्रशासन जल्द आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजे जिससे किसान की जान और फसल दोनों बच सकें।

किसानों की फसल आवारा पशुओं द्वारा खराब की जा रही

जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी ने बताया कि तहसील कार्यालय पर किसान यूनियन द्वारा आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है किसानों की फसल बरसात के कारण बर्बाद हो चुकी है नदी मे पानी बढ़ने के चलते कई गांव मे किसानों की सत्तर फीसदी से ज्यादा फसल नदी मे समा चुकी है, किसानों की फसल आवारा पशुओं के द्वारा भी खराब की जा रही है, पशुओं के द्वारा खराब की गई फसल का भी सरकार किसानों को मुआवजा दे जिससे वो अपने बच्चो का। पेट पाल सकें। जिला महासचिव हरवीर सिंह ने कहा कि किसानों को हर बार तहसील प्रशासन झूठा आश्वासन देता आ रहा है, हर बार तहसील प्रशासन से यह आश्वासन मिलता है कि आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात मिल जायेगी पर अभी तक कोई भी आवारा पशु गांव से नही पकड़े गए है उनकी तहसील प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थान मे उनकी व्यवस्था बनाएं।

क्या कहती हैं एसडीएम

एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने बताया कि किसान यूनियन वालो के द्वारा उनको ज्ञापन मिला है जिसमे मुख्य समस्या आवारा पशुओं को लेकर है जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में छोड़ा जाएगा कुछ लोगो की निजी समस्या भी बताई गई है उनका भी जल्द निस्तारण कराया जायेगा

Shalini singh

Shalini singh

Next Story