×

Bareilly News: चक्की पर काम करते घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, जानें पूरा मामला

Bareilly News: महेंद्र की चक्की पर मजदूरी करता था। 27 दिसंबर को वो चक्की का पट्टा चढ़ा रहा था तभी अचानक डंडा जयसिंह के पेट में लग गया डंडा लगने से जयसिंह के पेट में गंभीर चोट आई और वो वही जमीन पर गिर गया।

Sunny Goswami
Published on: 30 Dec 2024 7:13 PM IST
Injured worker dies during treatment
X

चक्की पर काम करते घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत (प्रतीकात्मक) -(Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में चक्की का पट्टा चढ़ाते हुए एक मजदूर घायल हो गया। घायल हालत में परिजनों ने मजदूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मजदूर की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मजदूर की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने घर में कमाने वाला अकेला था।

चक्की का पट्टा चढ़ाते समय हुआ हादसा

थाना भमोरा क्षेत्र में 54 वर्षीय जयसिंह जमालपुर में महेंद्र की चक्की पर मजदूरी करता था। 27 दिसंबर को वो चक्की का पट्टा चढ़ा रहा था तभी अचानक डंडा जयसिंह के पेट में लग गया डंडा लगने से जयसिंह के पेट में गंभीर चोट आई और वो वही जमीन पर गिर गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में जयसिंह को इलाज के लिए सुभाष नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को इलाज के दौरान जयसिंह की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

मृतक के परिजनों ने बताया कि जयसिंह मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाते थे उनका एक बेटा है, वो चक्की पर काम करने के लिए गए थे तभी तो घायल हो गए जिनकी आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,जयसिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच जारी है ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story