×

Bareilly News: ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, पहले भी हुआ था एक्सीडेंट

Bareilly News: लोगों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही रिछा रेलवे हाल्ट से आगे बढ़ी तो एक युवक ट्रेन की पटरी पर चल रहा था, ट्रेन के ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया पर युवक को सुनाई नहीं दिया, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 5 Nov 2024 5:52 PM IST (Updated on: 5 Nov 2024 6:09 PM IST)
Young man dies after being hit by a train, chaos at home, accident had happened earlier too:
X

ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, पहले भी हुआ था एक्सीडेंट: Photo- Social Media

Bareilly News: ट्रेन की चपेट में आने से एक मंद बुद्धि युवक की मौत हो गई, दिमागी हालत सही नहीं होने के चलते युवक को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए भेज कर मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दी। हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक बरेली से लालकुआं जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से बहेड़ी के गांव चराईदांडी के रहने वाले तीस वर्षीय गिरधारी लाल पुत्र सूरज पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही रिछा रेलवे हाल्ट से आगे बढ़ी तो एक युवक ट्रेन की पटरी पर चल रहा था, ट्रेन के ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया पर युवक को सुनाई नहीं दिया, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक के बारे में बताया गया कि उसका छह महीने पहले रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसका दिमाग कमजोर हो गया था। युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही देवरनिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित रिछा चौकी प्रभारी कुशलपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दी।

युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत सही नही थी जिस कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story