×

Bareilly News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ,परिवार ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bareilly News: मृतक की पत्नी संजना और मां राजकली का रो रोकर बुरा हाल है ।मां ने बेटे की हत्या की आंशका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ।

Sunny Goswami
Published on: 30 March 2025 10:23 PM IST
Bareilly News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ,परिवार ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी
X

Bareilly News

Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है मृतका के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर अशोक विहार निवासी 25 वर्षीय शिवम जोशी की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई ।शिवम के भाई चंद्रप्रकाश के अनुसार वह संजय नगर स्थित एक स्वीट्स की दुकान के पास किराए के मकान में अपनी पत्नी संजना और चार महीने के बेटे के साथ रहता था।

शनिवार देर रात वो अपने दोस्तों के साथ घूमने के बाद घर लौटा और सो गया जब पत्नी ने उसे खाने के लिए जागने की कोशिश की तो वह नहीं उठ पाया इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है ।

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मृतक की पत्नी संजना और मां राजकली का रो रोकर बुरा हाल है ।मां ने बेटे की हत्या की आंशका जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ।

लव मैरिज के बाद खुसहाल जीवन और फिर अचानक मौत

शिवम ने तीन साल पहले संजय नगर निवासी संजना से प्रेम विवाह किया था वह मेहनत मजबूरी करता था और हाल ही में टिक्की का ठेला लगाने की तैयारी कर रहा था। नवदुर्गा उत्सव में टिक्की बताशे का ठेला लगाने के लिए उसने उधर रुपए लिए थे और रंगा पुताई करवाई थी फिर यह अचानक उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है

Shalini singh

Shalini singh

Next Story