×

Bareilly News: पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, बाग के पास पड़ा मिला शव

Bareilly News: मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है। उसके शव के पास से इंजेक्शन और सिरिंज भी पड़ी मिली है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Sunny Goswami
Published on: 10 Nov 2024 11:36 AM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic: Newstrack)

Bareilly News: बरेली में हत्या का मामला सामने आया है। बरेली में आम के बाग के पास सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के पास एक खून से सना पत्थर, इंजेक्शन और सिरिंज भी पड़ी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने भी मौके का मुआयना किया। मृतक के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।

शव के पास मिला पत्थर

थाना आंवला क्षेत्र के मनोना गांव के रहने वाले शरीफ का सुबह सुबह बिसौली रोड पर स्थित आम के बाग के पास लोगों को शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। मानोना गांव के रहने वाले शरीफ के रूप में की शव के पास एक पत्थर खून से सना पड़ा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि किसी ने उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दी जानकारी

मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है। उसके शव के पास से इंजेक्शन और सिरिंज भी पड़ी मिली है। इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मौत की सूचना दी। एसपी सिटी मानुष पारीक भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बाग के पास एक युवक का शव पड़ा मिला है। जिसको पोस्टमोटम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story