×

Bareilly News: रेस्टोरेंट में युवक को दिया शाकाहारी की जगह मांसाहारी पिज्जा, चौकी पर करवाई शिकायत दर्ज

Bareilly News: पिज्जा खाने के बाद युवक को अहसास हुआ कि उसको शाकाहारी पिज्जा की जगह मांसाहारी पिज्जा दे दिया जिसके बाद वहां खलबली मच गई ।

Sunny Goswami
Published on: 4 Jan 2025 11:59 AM IST (Updated on: 4 Jan 2025 12:42 PM IST)
Bareilly News: रेस्टोरेंट में युवक को दिया शाकाहारी की जगह मांसाहारी पिज्जा, चौकी पर करवाई शिकायत दर्ज
X

रेस्टोरेंट में युवक को दिया शाकाहारी की जगह मांसाहारी पिज्जा   (फोटो: सोशल मीडिया )

Bareilly News: बरेली रेस्टोरेंट में पिज्जा खाने गए युवक को स्टाफ ने शाकाहारी पिज्जा की जगह मांसाहारी पिज्जा परोस दिया । पिज्जा खाते ही युवक जो मांसाहारी होने का अहसास हुआ तो रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया । युवक ने अपना धर्म भ्रष्ट होने की बात कहते हुए चौकी पर मामले की शिकायत दर्ज कराई । रेस्टोरेंट के प्रबंधक और स्टाफ ने युवक से माफी मांगी जिसके बाद युवक ने शनिवार को एक वीडियो जारी करके शिकायत वापस लेने की बात कही जिसके बाद मामला शांत हो पाया ।

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को लखन शर्मा रेस्टोरेंट में डोमिनोज का शाकाहारी पिज्जा ऑर्डर किया, कुछ देर बाद जैसे ही पिज्जा आया तो लखन ने पिज्जा खाना शुरू किया । पिज्जा खाने के बाद उसको अहसास हुआ कि उसको शाकाहारी पिज्जा की जगह मांसाहारी पिज्जा दे दिया जिसके बाद वहां खलबली मच गई । रेस्टोरेंट के प्रबंधक सहित पूरा स्टाफ युवक से माफी मांगने लगा पर युवक ने अपना धर्म भ्रष्ट होने की बात कहते हुए नजदीकी चौकी पर मामले की शिकायत की । युवक का कहना था कि शाकाहारी पैकिंग में मांसाहारी पिज्जा उनको रेस्टोरेंट के स्टाफ द्वारा दिया गया था जिससे वो बहुत आहत है और उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है ।

डोमिनोज स्टाफ ने मांगी माफ़ी

अब शनिवार को युवक द्वारा एक वीडियो जारी किया गया, जिसमे वो अपना नाम और पता बताते हुए कह रहा है कि उसको कर्मचारी नगर स्थित डोमिनोज पिज्जा सेंटर पर शाकाहारी पिज्जा की जगह मांसाहारी पिज्जा दे दिया गया जिसकी शिकायत उनके द्वारा कर्मचारी नगर चौकी पर की गई थी ,जिसके बाद डोमिनोज स्टाफ के द्वारा मेरे से माफी मांग ली गई है ,अब वो कोई कार्यवाही नहीं चाहते है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story