TRENDING TAGS :
Bareilly News: मनौना धाम से आए युवक को दोस्ती करना पड़ गया भारी, हुआ जहरखुरानी गिरोह का शिकार
Bareilly Crime News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया ,पीड़ित का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक जहरखुरानी का मामला सामने आया है। जहां एक युवक मनौना धाम से वापस घर जा रहा था तभी जहरखुरानी गिरोह ने दोस्ती करने के बहाने युवक का मोबाइल, रुपए, बैग लूट लिया और उसको छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की।
जाने पूरा मामला
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी के गांव झासिया निवासी पच्चीस वर्षीय सुधीर जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती सुधीर ने बताया कि वो शनिवार को अपने घर से मनौना धाम के लिए निकले थे। सोमवार को मनौना धाम में दर्शन करने के बाद वो अपने घर के लिए वापस जाने के लिए निकले। वो एक ऑटो में सवार हुए जिसमें कुछ लोग पहले से ही बैठे थे ऑटो के कुछ दूर चलने पर उन लोगों ने उनके साथ बातचीत करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे उसे बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली।
वहीं कुछ देर बाद जेहरखुरानी गिरोह ने उसे कोल्डड्रिंक पिलाई जिससे उसे नशा हो गया, जिसके बाद गिरोह के लोगों ने उसके पास से रुपए, मोबाइल, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड लेकर फरार हो गए। इसके बाद राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े युवक की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी जेहरखुरानी गिरोह ने लोगों के साथ लूट की है। अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी गिरोह के लोगों को पकड़कर जेल भेजती है।